जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। एक स्कूल वैन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल के परिजन रघुनाथ ने बताया कि राजा रंजीत सिंह हाई सेकेंड्री स्कूल कटहा की वैन सिकडिहा गांव बच्चों को छोडने गई थी। देवरी गांव निवासी रोहित कुमार निषाद(21) जो अपने गांव से खैराबाजार जा रहे थे। पीछे से स्कूली वैन ने मोटरसाइकिल पर ठोकर मार दी जिससे वो मौके पर गिर कर बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना रोहित के घर वालों को दी तो वो लोग मौके पर पहुंचकर आनन फानन में खैराबाजार में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। रघुनाथ ने बताया कि रोहित को राजा रंजीत स्कूल की वैन ने ठोकर मार दी थी जिससे उनको काफी चोटे आई है। मौके से स्कूल की वैन फरार हो गई थी। खैराबाजार में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।