उत्तराखंडनैनीताल

कैंची धाम स्थापना दिवस मेला

प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए

जन एक्सप्रेस/नैनीताल(उत्तराखंड) : आगामी 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में होने वाले स्थापना दिवस मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

दोपहिया वाहनों और शॉर्टकट मार्गों पर प्रतिबंध

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान भवाली से कैंची धाम तक के शॉर्टकट मार्गों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा, दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए नगर पालिका मैदान भवाली में विशेष व्यवस्था की गई है। यह कदम यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और जाम की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है।

शटल सेवा और पार्किंग की व्यवस्था

मेले के दौरान हल्द्वानी, भीमताल, भवाली और अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके तहत 100 से अधिक बसें और 500 से अधिक छोटे वाहन संचालित होंगे। पार्किंग के लिए 14 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें भवाली, भीमताल और गरमपानी शामिल हैं। इन पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।

यातायात मार्गों में बदलाव

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 14 और 15 जून को भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत और खैरना से आने वाले वाहन क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गंगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए हल्द्वानी जाएंगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि को जाने वाले वाहन खुटानी बेंड से धानाचूली बेंड होते हुए भेजे जाएंगे। भवाली से काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन बेंड नंबर-1 से रूसी 2, रूसी-1 से होते हुए कालाढूंगी को जाएंगे। रामनगर कालाढूंगी से कैंची धाम को जाने वाले वाहन रूसी-1 व रूसी-2 से बेंड नंबर-1 होकर मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे। नैनीताल से यूपी, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन रूसी-1 से होकर वाया कालाढूंगी जाएंगे। नारायण नगर से आगे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जहां से शटल सेवा के माध्यम से ही लोगों को नैनीताल भेजा जाएगा।

सफाई, जल, विद्युत और चिकित्सा सुविधाएं

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके तहत 12 से 20 जून तक भवाली से कैंची धाम तक 100 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। साथ ही, मोबाइल शौचालय, पेयजल टैंक और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

प्लास्टिक मुक्त मेले की पहल

जिलाधिकारी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके तहत प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और सभी शटल वाहनों में कूड़ादान लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button