थानागद्दी चौकी अंतर्गत चौबीस घंटा में दूसरी वारदात से दहल उठा
बराई (अवदर) गांव में दलित नाबालिक युवती गुरुवार की भोर में बदहवास हालत में मिली जिसको उपचार हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया
जन एक्सप्रेस/केराकत जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के स्थानीय कोतवाली थानागद्दी चौकी अंतर्गत बुधवार को चूड़ी व्यापारी की नृशंक हत्या को चौबीस घंटे भी नहीं बिता कि बराई (अवदर) गांव में दलित नाबालिक युवती गुरुवार की भोर में बदहवास हालत में मिली जिसको उपचार हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया मौत की खबर गांव में होते ही हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बराई (अवदर) गांव मुन्नी देवी पत्नी रमेश कुमार का परिवार खाना खा कर सो गया गुरुवार की भोर अचानक गांव का ही एक लड़का मुन्नी देवी को जगा कर बेटी के बदहवास होने की बात बताई। लड़के की बात को सुन परिवार आवक हो उठा आनन फानन ने नट बस्ती पहुंच देखा तो बेटी बदहवास थी परिजन बेटी को गोद में उठा कर किसी तरह घर लाया गया।
तत्पश्चात उपचार हेतु सिंधौरा निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नाबालिक युवती की हालत नाजुक देख लेने से मना कर किया जिसके बाद परिजन वाराणसी ले जा रहे थे कि रस्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एस पी डॉ अजय पाल शर्मा,एस पी सिटी अरविंद कुमार शर्मा पहुंच घटना की जानकारी जुटाई सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। बता दे कि दबी जुबान में ग्रामीण दुष्कर्म होने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का पिता रमेश कुमार रोजी रोटी के लिए सूरत में रहता है।
यह भी पढ़े:-