उत्तर प्रदेशमहराजगंज

चैत्र नवरात्रि और ईद पर्व को लेकर महराजगंज में सुरक्षा बढ़ी

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

जन एक्सप्रेस महाराजगंज:आज से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि और ईद पर्व को लेकर महराजगंज जनपद में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। इन त्योहारों में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के घुसपैठ और खलल डालने से बचने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। जहां एक तरफ मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

एसएसबी की कड़ी चौकसी, डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी निगरानी
सोनौली सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर

एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा चुकी हैं। सीमा पर जगह-जगह जांच-पड़ताल की जा रही है, और डॉग स्क्वायड तथा सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति और उनके सामान की जांच की जा रही है। अगर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलता है, तो उसकी पूरी तलाशी ली जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

महिला जवानों की तैनाती, बॉर्डर पर कांबिंग और चेतावनी
महिलाओं की सुरक्षा और बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई गई

भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पैट्रोलिंग कर रहे हैं। खासकर महिलाओं की तलाशी के लिए महिला जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि इस दौरान सभी वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है, साथ ही सीमा से सटे लोगों को सचेत किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं, और इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button