
जन एक्सप्रेस रुड़की। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की की वेबसाइट को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया है। हैकरों द्वारा की गई इस साइबर हमले में हजारों छात्रों का निजी और संवेदनशील डाटा एक प्राइवेट वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है।सूत्रों के अनुसार, उक्त वेबसाइट पर आईआईटी रुड़की के छात्रों का आठ अंकों का रोल नंबर दर्ज करने पर उनकी पूरी व्यक्तिगत जानकारी सामने आ रही है। इनमें छात्र का नाम, विभाग, बैच, हॉस्टल, स्थायी पता, मोबाइल नंबर, पारिवारिक विवरण और पारिवारिक आय तक की जानकारी शामिल है।
इस लीक से न केवल वर्तमान छात्र प्रभावित हुए हैं, बल्कि पूर्व छात्रों का भी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह डाटा फिशिंग, पहचान की चोरी, और अन्य साइबर अपराधों में इस्तेमाल किए जाने का गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।आईआईटी रुड़की की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिका श्रीवास्तव ने पुष्टि करते हुए कहा कि, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है और छात्रों का डाटा अब सुरक्षित किया जा चुका है। यदि आवश्यकता पड़ी तो पुलिस और साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी।”
साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी:
साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। डाटा लीक का दायरा बड़ा हो सकता है और इससे छात्रों की निजी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने संस्थान से इस अनधिकृत वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक कराने और प्रभावित छात्रों को सतर्क करने की अपील की है।शिक्षण संस्थानों पर हो रहे लगातार साइबर हमले चिंता का विषय बन चुके हैं। आईआईटी रुड़की जैसा संस्थान जब सुरक्षित नहीं है, तो देश के अन्य संस्थानों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। इस घटना ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा की मजबूत दीवार खड़ी करने की जरूरत को रेखांकित कर दिया है।






