छुट्टा सांड के हमले से सात वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पलिया मसूदपुर में एक छात्र छूट्टा सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार लखनऊ स्थित अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि ग्राम पलिया मसूदपुर निवासी अमरेश यादव का सात वर्षीय पुत्र आदर्श यादव रास्ते पर जा रहा था। इसी बीच वहां आए एक छुट्टा सांड़ ने आदर्श को उठाकर पटक दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने दंड लाठी के दम पर उग्र सांड को वहां से भगाया और बच्चे की जान बचाई।
सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से जख्मी हालत में छात्र को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत में का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि जिम्मेदारों की अनदेखी से यह छुट्टा जानवर लगातार किसी न किसी दुर्घटना का सबब बनते है। आखिरकार इन पर कब कोई प्रभावी कार्रवाई होगी।