वायरल

शबे बरात का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। बिबिया मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना कासीम  कासमी  की सदारत में जलसा ए शबे -बरात का आयोजन चौक स्थित बिबिया मस्जिद के सामने किया गया।जिसमें मेहमान खुशुसी मौलाना तौहीद आलम ने लोगो को खेताब में कौमी एकता,मानवता,एक दूसरे के दुख दर्द में शरीक होना,गरीबो की मदद करना चाहे वह किसी मजहब से ताल्लूक रखता हो,पड़ोसियों के साथ अच्छा बर्ताव  और उनकी फिक्र करना तथा शबे बरात की अहमियत पर तफसील से बताया।मुकामी उलेमाओ में जामिया इस्लामिया के सदर मौलाना मोहम्मद उस्मान कासमी,जमीय उलेमा हिन्द के सदर मौलाना मतःरुस्सलाम कासमी ने भी खिताब किया।शायरों में तारिक हाशिम और कारी सरताज ने कलाम पेश किए।इस मौके पर मौलाना अब्दुल गनी,मुफ़्ती अब्दुल रशीद,हाफिज मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button