उत्तरकाशी में शुरू हुआ सैनिक दीपावली मेला, वीर नारियों का हुआ सम्मान

जन एक्सप्रेस//उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी के तत्वधान में विगत कई वर्षों से उत्तरकाशी नगर में सैनिक दिपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष सैनिक दिपावली मेले का आयोजन आजाद मैदान उत्तरकाशी में 08 अक्टूबर बुधवार से आरंभ हो गया जो 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। बुधवार क सैनिक दीपावली मैले के उदघाटन के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी प्रशांत आर्य व नगर पालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, व देव डोलियों में कंडार देवता की डोली हरी महाराज का ढोल, खडद्रारी महाराज नाम विधिवत उद्घाटन किया, इस मौके पर सभी विश्वनाथ पूर्व सैनिक पदाधिकारी मैले के उदघाटन के दौरान उपस्थित रहे ।
बताते चलें विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य बालक, बालिकाओं, को सेना के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उदेदश्य से यह आयोजन प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। स्वस्थ्य सुरक्षित व समृद्ध देश के विकास के लिये युवा पीडी को देशभक्ति और राष्ट्र सेवा का महत्व सिधाना आवश्यक है, और उन्हें इसके लिये शारीरिक व मानसिक रूप
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में सैनिक दीपावली मेले के दूसरे दिन चिन्यियाली की 20 वीर नारियों को समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया इस अवसर पर जी आर आर सी लैंसडाउन की ओर से कर्नल मुन्जल
ने दो वीर नारियों को सम्मानित किया वीर नारियां अंजू देवी पत्नी सैलेद्र सिह , जो कि सेना मैडल से सम्मानित है दूसरी चन्द्रा देवी, पत्नी मोहन लाल जो कि 5वीं गढ़वाल राइफल में है।
विश्वनाथ समिति की ओर से सभी वीर नारियों को 1100रूपये वा एक साड़ी वा एक बैंग भी दिया गया समिति सभी वीर नारियों को घर तक लाने वा जाने तक का वहां खर्चा भी दिया गया समिति के अध्यक्ष पूर्व सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह नेगी ने भी वीर नारियों को सम्मानित किया और उन्हें इसकर्य के लिए बधाइयां दी






