उत्तर प्रदेश

शिवपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया,कहा……

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हो रहा है और इसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है.

सपा नेता शिवपाल यादव ने सहारनपुर के देवबंद पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, इस दौरान जब उनसे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हो रहा है. इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है.’’ वहीं उन्होंने बताया कि सपा को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

शिवपाल यादव ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद-श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के सम्बंध में पूछे गये एक सवाल पर कहा, ‘‘उसमें अदालत का फैसला आना बाकी है. न्यायालय जो भी फैसला देगा उसका सम्मान किया जायेगा.’’ सपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. देश में बेरोजगारी, मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. भाजपा ने केवल झूठे वायदे किये हैं. यह पार्टी इतना झूठ बोलती है कि पिछले नौ वर्ष में एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. भाजपा हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है.

इंडिया गठबंधन को लेकर किया दावा

सपा महासचिव ने इस दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर भी खुलकर बात की और कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये ही ‘इंडिया’ गठबंधन बना है और प्रधानमंत्री पद के लिये गठबंधन में कई चेहरे हैं और समय आने पर सीटों का तालमेल भी हो जायेगा. समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी है. सपा नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जोश से जुट जाने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button