शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
भोपाल । मध्यप्रदेश में आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में बैठक होगी।
कैबिनेट बैठक में सिंगरौली में बनी नई एयरस्ट्रिप का 40 करोड़ का रिवाइज्ड बजट पेश किया जाएगा। इसका पहले बजट 35 करोड़ था, जो बढ़कर 40 करोड़ हो चुका है। यह पीपीपी मोड पर बनी पहली एयरस्ट्रिप है। इसमें 12 करोड़ रुपए कोल इंडिया और छह करोड़ एनटीपीसी ने दिए हैं। जो अन्य इंडस्ट्रीज एयरस्ट्रिप उपयोग करेंगी, उनसे किराया लिया जाएगा। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
इसके अलावा बजट में 12वीं के टॉपर्स को ई-स्कूटी देने का प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है। वहीं सहकारिता नीति 2023 को मंजूरी मिलेगी। सहकारी समितियों को मजबूत करने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विचार होगा। निवेश बढ़ाने के लिए जिलों में कोर ग्रुप बनेंगे। हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाले एससी, एसटी छात्रों की सालाना आय छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
वहीं, नर्मदा नदी पर बन रहे पुल निर्माण लागत को 58 करोड़ से बढ़ाकर 129 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। लॉ क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट के पदों का मानदेय बीस हजार से बढाकर 40 हजार करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश होगा।