श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को निकाली जाएगी

देहरादून । श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को देहरादून में निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में श्री राम मंदिर समिति और श्री जगन्नाथ ओडिया समाज देहरादून ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
आयोजक शक्ति पुत्र पं. सुबास चन्द शतपथी ने कहा कि मंदिर में लगभग 30 वर्षों के पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ के नूतन विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 17 जून शनिवार के दिन 10 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें अंकुरारोपण, देवाग्निः, आह्वान पूजा, यज्ञ हवन होंगे। शाम 4 बजे से 6 बजे तक भक्तगण भगवान के दर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि नयी मूर्तियां नीम के वृक्ष की लकड़ियों को सुखाकर बनायी गयी हैं। 20 जून को रथ यात्रा श्री राम मंदिर दीपलोक कॉलोनी, बल्लूपुर रोड, किशन नगर, यमुना कॉलोनी, विन्दाल, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए धामावाला, दर्शनीगेट, रामलीला बाजार, तिलकरोड बिन्दाल होते हुए पुनः श्री राम मंदिर में संपन्न होगी।