एड्स क्विज प्रतियोगिता में शुभिका, अर्पित और नवीन ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
हरिद्वार । नार्थ जोन स्तरीय एचआईवी, एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार से शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने आठ राज्यों को पछाड उत्तराखंड को चैंपियन बनाकर जनपद हरिद्वार और उत्तराखंड का किया नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नार्थ जोन स्तरीय एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नार्थ जोन स्तर पर प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित 09 राज्यों हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
नौ राज्यों की राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम, नोडल अध्यापक एवं राज्यों के एसएसीएस के साथ नाको, भारत सरकार के प्रतिनिधि नेशनल कंसल्टेंट आईईसी और मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन ने प्रतिभाग किया।
महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड डा. विनीता शाह, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष स्याना, निदेशक चिकित्सा डा. भागीरथी जगपांगी, अपर परियोजना निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डा. अजय कुमार, जनपद शाखा हरिद्वार रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक उत्तराखंड डा. विनीता शाह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से भी स्वास्थ्य विभाग एवं एड्स नियंत्रण समिति का यह प्रयास है कि समाज में अधिक से अधिक जन जागरूकता की जाये, जिससे एचआईवी संक्रमण किसी भी व्यक्ति को नहीं हो, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ जनमानस भी अपने स्तर से समाज को जागरूक करें और संयमित व्यवहार करते हुए भावी पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत बनें।
नाको से कंसल्टेंट आईईसी एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन के पर्यवेक्षण में क्विज प्रतियोगिता को चार चरणों में आयोजित किया गया। प्रत्येक चरण में एड्स विषय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर किये गये, चारों चरणों के उपरान्त जनपद हरिद्वार रेडक्रास द्वारा नामित श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर से उत्तराखंड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के प्रतिभागी शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, जनपद, राज्य एवं इण्डियन रेडक्रास का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया। उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी माह में जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपना स्थान पक्का किया।
द्वितीय स्थान जम्मू कश्मीर की समाइम प्रभा एवं अभिषेक शर्मा, तृतीय स्थान राजस्थान से भूमिका एवं श्रेया अग्रवाल ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार उत्तर प्रदेश के आयुष भारती एवं मानस निगम को दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की टीम के नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी, नोडल अध्यापक श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी शुभिका अर्पित, नवीन कुमार को 50 पचास हजार का चैक, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र अपर परियोजना निदेशक एड्स नियंत्रण समिति के डा. अजय कुमार ने प्रदान किया।