लखनऊ
सपा की अपील, पार्टी उम्मीदवारों को वोट कर लोकतंत्र को करें मजबूत

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण में गुरुवार को हो रहे मतदान को लेकर जनता से मतदान की अपील की है। पार्टी ने शहरों और कस्बों के विकास के लिए सपा उम्मीदवारों को वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही है।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि पहले मतदान, फिर कोई काम! ट्वीट में आगे कहा गया है कि यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील है आज हो रहे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।






