चिंतन करे सपा नेतृत्व, क्यों साथ छोड़ रहे लोग: रितेश पांडेय
उत्तर प्रदेश: बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय ने अपने पिता समेत अन्य सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर कहा कि यह सपा नेतृत्व के लिए चिंतन करने का अवसर है। यह किन परिस्थितियों में हो रहा है यह समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बखूबी पता है। सांसद रितेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पुराने लोगों को ऐसे कठिन फैसले करने पड़ रहे हैं।
कई बार विधायक रह चुके तथा पार्टी के लिए समर्पित रहे लोग अब दूर हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह फैसला आसान नहीं होता लेकिन परिस्थितियां ही ऐसा माहौल तैयार करती हैं। सपा नेतृत्व को यह विचार करना चाहिए कि इस तरह का माहौल पार्टी में क्यों बनता जा रहा है। रितेश ने कहा कि किसी भी पार्टी की राजनीति के अपने तौर-तरीके होते हैं। अपने मुद्दे भी होते हैं। उस पर काम होना चाहिए लेकिन पार्टी के प्रति समर्पित रहे लोगों की उपेक्षा या उन्हें दरकिनार करने की कीमत पर नहीं।