तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, चालक और दो बच्चे घायल
मोहनलालगंज कस्बे में हुआ हादसा, वैन के उड़े परखच्चे

जन एक्सप्रेस, लखनऊ |लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पार्सल डीसीएम ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वैन में फंसा चालक, बच्चे हुए चोटिल
हादसा उस समय हुआ जब न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की वैन बच्चों को लेने जा रही थी। मोहनलालगंज-बनी रोड पर वैन जैसे ही रुकी, तेज गति से आ रही डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गुड्डा केबिन में फंस गया। उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अपर केजी के छात्र ऋषभ यादव और एक अन्य बच्चे को भी गंभीर चोटें आईं हैं।
राहगीरों ने दिखाई मानवता, स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर इकट्ठा हो गए। उन्होंने न सिर्फ पुलिस को सूचना दी बल्कि घायलों को बाहर निकालने में भी मदद की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि स्कूल ने घटना के करीब दो घंटे बाद संपर्क किया, जो बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया है।पुलिस जांच में जुटी, डीसीएम चालक की तलाश जारी
पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन और मौके पर मौजूद डीसीएम के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या स्कूल वैन सभी मानकों और फिटनेस प्रमाणपत्रों के अनुसार संचालित की जा रही थी या नहीं। डीसीएम चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।