जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की दौड़ कराई। जिसके बाद एसपी ने परेड का निरीक्षण किया।
पुलिस लाइन में कुशल चालक एवं प्रभारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनकी कार्यप्रणाली एवं दक्षता की जांच की गयी। पुलिस लाइन आवासीय परिसर, चिल्ड्रेन पार्क, पुलिस बैरक, शाखा यातायात आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने थानों से आई चार पहिया वाहनों, पीआरवी वाहनों व मोटरसाइकिल दस्ता के आवश्यक उपकरण आदि की सघनता से जांच की। सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, व्यायामशाला, क्वार्टर गार्ड, बारबर शॉप, गैस गोदाम, स्टोर रूम, परिवहन शाखा, पुलिस भोजनालय, बैरक आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।