नेपाल में 23 भारतीय नागरिक गिरफ्तार
भारतीय युवकों पर नेपाल राष्ट्र में ऑनलाइन जुआ रैकेट संचालित करने का है आरोप

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर बुधनीलकांठा नगरपालिका में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नेपाली पुलिस के मुताबिक दो-मंजिला घर में अवैध तरीके से लोटस नामक ऑनलाइन गेम साइट पर युवकों द्वारा जुआ रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 23 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रेंज काठमांडू व बुधनीलकांठा पुलिस डिवीजन संयुक्त रूप से बुधनीलकांठा नगरपालिका में स्थित एक दो मंजिला इमारत दोर्जे शेरपा के घर ऑनलाइन गेमिंग साइट के माध्यम से भारतीय युवकों द्वारा जुआ रैकेट संचालित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान पुलिस 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
विभिन्न जिले के युवक पकड़े गए
गिरफ्तार युवकों में यूपी के महराजगंज, कुशीनगर व बिहार, छत्तीसगढ़ प्रान्त सहित विभिन्न जिले के युवक पकड़े गए है। नेपाली पुलिस की कार्रवाई में 81,000 हजार रूपए नेपाली मुद्रा, 88 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप को बरामद किया है। जुआ रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिकों पर नेपाल के जुआ रोधी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। बताते चले की मित्र राष्ट्र में यह पहली बार नहीं है जब नेपाल में भारतीय नागरिकों को इस तरह के मामलों में गिरफ्तार किया गया हो। बीते दिन करीब एक हफ्ते पहले भी नेपाल पुलिस ने तीन अरब रुपए से अधिक के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान 10 भारतीय नागरिकों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर भारतीय नागरिक उत्तर प्रदेश से हैं।
किराए के मकानों से अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे
वे ललितपुर के सानेपा इलाके में किराए के मकानों से अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। नेपाल पुलिस के उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा ने बताया कि अवैध गतिविधियों की और नेपाल में बढ़ते ऑनलाइन जुआ, सट्टे को रोकने के लिए विशेष जांच दल को तैनात किया गया है। गिरफ्तार भारतीय नागरिकों से पूछताछ जारी है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो इन्हें नेपाल के कानून के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। नेपाल सरकार ऑनलाइन जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई छापेमारी कर इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश किया है।