एसएसबी ने चरस के साथ एक को दबोचा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। 42वीं वाहिनी एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 900 ग्राम से अधिक की चरस बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रूपया आंकी गयी है।
एसएसबी के उप कमांडेंट अनिल यादव के निर्देश पर एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार, मुख्य आरक्षी केपी पैथिया, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, रूपईडीहा पुलिस के उपनिरीक्षक राम गोविंद वर्मा, सिपारही देवेन्द्र कुमार, भरत सिंह ने गस्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/9 के पास चकिया मोड़ की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आजाद अली पुत्र कासिम अली निवासी बाबाकुट्टी सुजौली थाना रूपईडीहा बताया। तलाशी के उसके पास से 920 ग्राम चरस बरामद की गयी है। तस्कर ने बताया कि वह दूसरे व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहा था। गिरफ्तार कर उसे थाने लाया गया और आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।