बहराइच

छः दिन से लापता गला व्यापारी का अब तक नहीं लगा सुराग

मोबाइल भी घर पर छोड़ कर गया पत्नी से कहा गया अभी आता हूं परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल

बहराइच। कोतवाली क्षेत्र नानपारा के ग्राम पचपेड़वा निवासी गल्ला व्यापारी पिछले छः दिनों से लापता है काफी प्रयास के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

28 वर्षीय गल्ला व्यापारी अब्दुल लतीफ उर्फ भूरी विगत 2 जनवरी 2024 को अपने घर से शाम लगभग 4.30 बजे अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला कि अभी थोड़ी देर में आ रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक जब घर से निकला तो नीली जींस की पैंट, मैरून जैकेट, और जूता पहने था। युवक के घर से निकलने के बाद से अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जब युवक 24 घंटे वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने कोतवाली नानपारा में 3 जनवरी को युवक के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है। गायब युवक के बड़े भाई अब्दुल सलाम ने बताया कि उनका छोटा भाई अब्दुल लतीफ उर्फ भूरी 2 जनवरी को घर से निकला था मगर आज तक घर वापस नहीं लौटा है। घर में किसी से कोई तकरार भी नहीं हुई थी न ही उसकी पत्नी से ही कोई बात हुई थी यहां गल्ले का अच्छा कारोबार भी करता था उसे बाहर काम के लिए भी जाने की कोई जरूरत नहीं थी। पता नहीं कहां लापता हो गया है परिवार में उसकी पत्नी और माता पिता, भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। सभी जगह पता लगाया जा रहा है, मगर कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। अब्दुल सलाम ने बताया कि भाई ने मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया था अपने साथ नहीं ले गया है। ऐसे में उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button