वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। यह ऐसा पहली बार नहीं है कि उपद्रवी तत्वों द्वारा ट्रेन पर हमला किया गया हो। इससे पहले तीन बार ट्रेन पर पत्थर फेंके जा चुके है। जिनमें से दो महीने पहले अयोध्या के सुहावल के पास पत्थरबाजी हुई थी।
फिलहाल मामले में आरपीएफ पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। असल में वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को किए गए पथराव में ट्रेन के कोच नंबर C-2 को निशाना बनाया गया। जिससे सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की के शीशे टूट गए।
ट्रेन में अंदर बैठे यात्रियों में भय का माहौल हो गया, हालांकि ट्रेन अपने निश्चित समय पर लखनऊ पहुंची। लखनऊ पहुंचते ही यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल की एस्कॉर्ट टीम को ट्रेन पर हुए पथराव की घटना से अवगत कराया। इसके संबंध में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ मनीष थपल्याल ने बताया कि घटना की जॉच कराई जा रही है। वहीं मामले में रेलवे पुलिस अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।






