चित्रकूट
छात्रा मेनका बनी एक दिन की बीडीओ,रोका वेतन और जारी की नोटिस
नव नियुक्त बीडीओ ने वेतन रोकर जारी किया करण बताओ नोटिस
चित्रकूट, मानिकपुर।
मिशन शक्ति के तहत सोमवार को मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय आवासीय विद्यालय की कक्षा सातवीं की मीनाका देवी एक दिन की खंड विकास अधिकारी बनीं। जहां दूरराज से आये फरियादियों की तस्वीरें देखकर अधिष्ठान अधिकारियों के निर्देश दिये गये।
मानिकपुर विकास खंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय आवासीय विद्यालय की कक्षा 7वीं की आधारशिला मेनका देवी ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी का निर्देश दिया। मेनका ने कहा कि उन्हें बेटी होने पर गर्व है। बेचें की कुरसी रेस्टोरेंट वाली ने जनसुवाई करने के बाद ब्लॉक परिसर और होटलों का निरीक्षण कर निरीक्षण किया। जनसुनवाई के दौरान लखनपुर रुकमा बुजुर्ग से आवास की मांग लेकर मिथलेश कुमार, अमचूर नेरूवा से रमालाल और बारात घर की मांग अजित कुमार और गढ़चपा से पेंशन की मांग लेकर अंतिम देवी पहुंचीं। नव नियुक्त पुजारी मेनका देवी की ओर से जनसुनवाई में ब्लेक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर अरविंद मिश्रा, शिव नरेश पटेल मिथिलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (एसएसबी) शिवेंद्र पांडे सहायक विकास अधिकारी मानिकपुर, मोहनलाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रशांत कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रशांत कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत , जगदीश पटेल ग्राम विकास अधिकारी, धार सिंह ग्राम विकास अधिकारी, विनय मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधिपुर, इंजीनियर मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और प्रकाश डिजिटल कंप्यूटर कल्याण अपोलो पेंडुलम डॉक्यूमेंट्री सहायक सहायक कर्मचारी की भर्ती।
वेतन रोक जारी करना नोटिस जारी करना
नव नियुक्त नामांकित मेनका देवी द्वारा कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुकेश कुमार द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के पद पर एक दिन का वेतन न रहने के कारण बेरोजगार होने की सूचना जारी की गई है। सभी कार्यालय कर्मचारी एवं जनसुनवाई में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी मानिकपुर मेनका देवी की कार्रवाई जनसुनवाई विकासखंड स्तर से की गई इस पहल की पुष्टि करते हुए मेनका के भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।