जौनपुर में चूहे का सफल ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाला 240 ग्राम का ट्यूमर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर जिले के शाहगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीमार चूहे का करीब पचास मिनट तक का सफल ऑपरेशन करके 240 ग्राम का ट्यूमर को चिकित्सक ने निकाल कर पालतू सफेद कलर की चूहे मिक्की की जान बचाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। ट्यूमर से पीड़ित चूहे के बारे मे बताया जा रहा है कि करीब चार माह से पेट मे दर्द के कारण लगातार बीमार चल रहा था। ठीक से खाना भी नही कर पा रहा था। जो सामान्य व्यवहार करना चाहिए वह भी चूहा नही कर पा रहा था।
चूहे को ट्यूमर रोग से परेशान देख चूहा मालिक अभय श्रीवास्तव ने चूहे को लेकर कई चिकित्सक से मिले परंतु इलाज नही किया जा सका। कई जगह इलाज के लिए इधर-उधर भटकने के बाद आखिरकार जब चूहे को जिले के शाहगंज में पशु चिकित्सक डा0 आलोक पालीवाल ने जोखिम भरी सर्जरी करके 240 ग्राम का ट्यूमर को बाहर निकाल दिया। यह ऑपरेशन लगभग 50 मिनट तक चला, जिसे शाहगंज स्थित एक क्लीनिक में पशु चिकित्सक डॉ. आलोक पालीवाल द्वारा किया गया। डॉक्टर की माने तो चूहे की इलाज सर्जरी ही बना था उम्मीद का किरण । मिक्की सर्जरी के बाद डॉक्टर के देख रेख में पूरी तरह होश में है। डॉ. पालीवाल की माने तो सर्जरी के 10 दिन में टांके हटा दिए जाएंगे, जिसके बाद मिक्की फिर से नई जिंदगी दोबारा से जी सकेगा। जो पूरी तरह से ठीक हो जायेगा।






