प्रांतीय गणित विज्ञान मेला के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
भागलपुर । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में सफल छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हो कि सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में आयोजित प्रांतीय गणित एवं विज्ञान मेला में विद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रांतीय प्रतियोगिता में सफल छात्र क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग विज्ञान प्रदर्श में सोहम कुमार ने प्रथम, खाद्य संरक्षण पर आधारित प्रदर्श में गरिमा आंगिक ने प्रथम तथा संवेगों पर आधारित प्रदर्श में राज बंधु ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग के गणित प्रदर्श में त्रिकोणमिति पर आधारित प्रदर्श में सोनम प्रिया ने द्वितीय स्थान तथा नवाचार में स्नेहा राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शंकु पर आधारित प्रदर्श में शिवानी प्रिया ने द्वितीय स्थान तथा संगणक के साइबर सुरक्षा पर आधारित प्रदर्श में आयुष शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैदिक गणित पत्र वाचन प्रतियोगिता में चांदनी कुमारी ने प्रथम स्थान तथा तरुण वर्ग के ऋषभ कुमार ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग के गणित प्रयोग में सनी कुमार ने तृतीय स्थान तथा किशोर वर्ग मे लक्ष्य राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि जीवन में जीत के लिए जुनून आवश्यक होता है। प्रांतीय प्रतियोगिता में सफल होना ही विराम नहीं है और कठिन परिश्रम करके क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ाने के लिए एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुनून एवं अनुशासन अत्यंत आवश्यक होता है।