उत्तर प्रदेशधर्मबहराइच

21 निर्धन कन्याओं का विवाह कराना प्रेरणाप्रद कार्य: रविगिरि जी महाराज

श्री मां समय दुर्गा पूजा समिति के सामूहिक विवाह समारोह में जुटे धर्मगुरू, अधिकारी, राजनेता तथा व्यापारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। शारदीय नवरात्र के मौके पर जहां एक तरफ आस्था और भक्ति का संगम दिखाई दिया, वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक दुर्गा पूजा समिति ने 21 कन्याओं का विवाह कराकर उन्हे उपहार के रूप में बेड, साइकिल, घड़ी, सोने व चांदी के जेवरात समेत अन्य गृहस्थी की वस्तुएं भेंट कर अपनी 13 वर्ष पुरानी परम्परा को निभाया। इस पवित्र समारोह के साक्षी जहां एक ओर श्री सिद्धनाथ पीठ के महंत महामण्डलेश्वर रविगिरि जी महाराज ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया, वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी समारोह में उपस्थित होकर समिति के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर महंत रविगिरि जी महाराज ने कहा कि कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान करने की परम्पराएं तो उन्होंने बहुत देखी, लेकिन इस समारोह में जिस प्रकार श्री मां समय दुर्गा पूजा समिति गायत्रीनगर ने पूरे विवाह की जिम्मेदारी निभाई वह अपने आप में अतुलनीय है। उन्होंने नवदम्पत्तियों के साथ समिति के पदाधिकारियों को भी आशीर्वाद प्रदान किया कि पिछले 13 वर्षाें से चल रहा उनका यह प्रयास आगे भी निर्बाध गति से चलता रहे। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार इस समारोह में 21 कन्याओं का विवाह कर उन्हे विशेष उपहार प्रदान किया गया यह न केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणाप्रद भी है।

उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार समाज के अन्य लोग भी अपना योगदान देते रहें तो सामाजिक समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजक तथा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 13 वर्षाें से वह जन सहयोग के माध्यम से 21 कन्याओं का विवाह कराते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 1500 दुर्गा प्रतिमाएं शारदीय नवरात्र के मौके पर स्थापित की जाती हैं। यदि प्रत्येक पूजा समिति एक कन्या का विवाह करे तो 1500 पात्र कन्याओं का विवाह प्रतिवर्ष कराया जा सकता है। इससे उनके परिवार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सकता है।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि डा. आनन्द गोंड, राधारमण यज्ञसेनी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, थानाध्यक्ष दरगाह, व्यापारी नेता बृजभूषण अरोरा, मनीष मल्होत्रा, अशोक मातनहेलिया, हरजीव अग्रवाल, रामप्रवेश गुप्ता तथा शैलेश जायसवाल समेत अनेक समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनो से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button