बहराइच

सनी ने नीट परीक्षा उत्तीर्णकर एमबीबीएस में लिया दाखिला,परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर

Listen to this article

चित्र परिचय

चरदा, बहराइच। जिले के विकासखंड नवाबगंज के जमोग बाजार निवासी सनी जायसवाल ने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में दाखिला ले लिया है। सनी जायसवाल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को देते हैं। उन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है।
जिले का विकासखंड नवाबगंज पिछड़े और तराई इलाके में आता है। वैसे तो शिक्षा के लिए दर्जनों विद्यालय हैं। लेकिन इनमें कुछ एक विद्यालय ही छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया करा पा रहे हैं। सनी जायसवाल का परिवार भी शिक्षित है। उनकी माता रिंकी जायसवाल स्नातक हैं। जबकि पिता रंजीत जायसवाल अर्थशास्त्र में परास्नातक डिग्री धारक है। इसके साथ ही रंजीत ने फार्मासिस्ट की डिग्री भी हासिल कर रखी है और वर्तमान समय में दवा का व्यापार करते हैं। माता ग्रहणी है। सनी जायसवाल को अपने पिता से ही मेडिकल के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा मिली। सनी जायसवाल की शिक्षा दीक्षा गांव के निकट ही पंडित राधेश्याम सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई। उन्होंने वर्ष 2020 में अंग्रेजी माध्यम से इंटर की परीक्षा साइंस से पास की इसके बाद नीट की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। पहली बार वर्ष 2023 में नीट की परीक्षा में बैठे लेकिन सफलता कुछ खास हाथ नहीं लगी। लेकिन वर्ष 2024 में दूसरे प्रयास में उन्होंने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उनका चयन एमबीबीएस में हुआ है। राज्य स्तर पर सनी जायसवाल को कौशांबी मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया है। पंडित राधेश्याम सरस्वती इंटर कॉलेज जमोग के प्रबंधक कौशलेंद्र पांडेय और प्रधानाचार्य बी एस मिश्रा बताते हैं कि सनी जायसवाल बचपन से मेधावी छात्र रहा है। जूनियर से लेकर इंटरमीडिएट तक की परीक्षा में उसने 80% तक अंक हासिल कर हमेशा विद्यालय का नाम रोशन किया था। उसकी इच्छा अपने पिता की तरह मेडिकल क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करने की थी। आखिरकार सफलता उसके हाथ आ ही गई। दूसरे प्रयास में उसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। सनी जायसवाल अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं। उनका कहना है कि इन लोगों के आशीर्वाद से ही सफलता मिली है। मेडिकल क्षेत्र में सनी जायसवाल के कदम रखने से परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। सनी की इस सफलता को क्षेत्र के लोग बड़ी उपलब्धि मानते हैं। जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, समाजसेवी संजय सिंह,आकाश जायसवाल,अशोक जायसवाल,अभिषेक, अमन,अंकुर और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button