प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत, जहरीला इंजेक्शन लगवाकर हत्या का आरोप
कोहड़ौर में दवा लेने गई थी महिला, पिता ने उदयराज व आयुष यादव पर रची गई साजिश का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़ (राजेश पाठक):प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में एक 31 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतका कविता, रविवार दोपहर अपने भतीजे अंकित के साथ चिलबिला बाजार में बुखार की दवा लेने गई थी। वहां पहुंचने के बाद कविता ने अंकित से कहा कि वह किसी और के साथ दवा लेकर घर लौटेगी और उसे वापस भेज दिया। अंकित के मुताबिक, उसने कविता को उदयराज यादव के साथ बाइक पर जाते हुए देखा।मृतका के पिता का आरोप है कि उदयराज, कविता को कोहड़ौर स्थित जन औषधि केंद्र ले गया, जहां उसने अपने साथी आयुष यादव के माध्यम से उसे जहरीला इंजेक्शन लगवा दिया। इंजेक्शन लगते ही कविता की तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।तहरीर में यह भी आरोप है कि उदयराज, कविता पर जबरन फोन पर बात करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। इसको लेकर कई बार मृतका के पति और उदयराज के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी, जिसमें उदयराज ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि वह दोनों को रास्ते से हटा देगा।घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी कोहड़ौर ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न हो पाने के चलते विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।






