उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

विवाहिता की संदिग्ध मौत: पुलिस ने 6 ससुरालीजनों पर किया मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के जुब्बापुर बारीगांव में मंगलवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय प्रीति मिश्रा ने मंगलवार दोपहर अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं मृतका के भाई नंदन कुमार मिश्रा, निवासी मानिकपट्टी (भदोही), का आरोप है कि प्रीति की शादी 7 मई 2021 को राहुल मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन ₹50,000 नगद और एक अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे।

परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर प्रीति को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि ससुर शीतला प्रसाद मिश्र, देवर अतुल मिश्रा तथा अन्य आरोपी प्रीति के पति को मारपीट के लिए उकसाते थे। भाई ने तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर सभी ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसे फांसी के सहारे लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने निम्न आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है—
पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा मिश्रा, ननद छाया मिश्रा और अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्र।
धाराएँ – BNS 85, 80(2) व डीपी एक्ट 3/4।

प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button