उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊहादसा
लखनऊ में स्विफ्ट कार-बाइक में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर
बाइक सवार युवक 5 फीट उछलकर सड़क पर गिरा, लोहिया अस्पताल में भर्ती

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में कार और बाइक में टक्कर हो गई। बता दें कि बाइक सवार युवक करीब 5 फीट उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा। वहीं चालक कार को मोड़ रहा था, इसी दौरान तेज सवार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
सेक्टर 12/230 इंदिरानगर निवासी अभिजीत श्रीवास्तव रैपिडो चलाता है। बुधवार को काम पर जा रहा था तभी सेक्टर-13 के पास दोपहर करीब 12:30 बजे उसकी टक्कर स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई। जिसकी वजह से अभिजीत को चोट लग गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
सीसीटीवी में दिखाई दी घटना
मामले का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार गली से मुड़ती दिख रही है। तभी युवक तेज रफ्तार बाइक से आता सामने से टकरा जाता है। जिसकी वजह से उछलकर कार के पीछे जा गिरा। कुछ देर बेहोश रहने के बाद आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।






