सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण कर मना स्वतंत्रता दिवस, “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” थीम पर प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
सूचना विभाग के कर्मियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार का आह्वान सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्काउट-गाइड बच्चों के साथ साझा किया उत्सव का उल्लास

जन एक्सप्रेस लखनऊ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सभी प्रदेशवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने की निरंतर प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे परतंत्रता और स्वतंत्रता के मूलभूत अंतर को समझें और अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें।
सूचना कर्मियों से जन-जागरूकता बढ़ाने का आग्रह
निदेशक ने सूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँचाएं, ताकि आमजन इनका लाभ उठा सकें।
प्रदर्शनी बनी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना निदेशालय में “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” थीम पर एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका फीता काटकर उद्घाटन निदेशक ने किया। प्रदर्शनी में प्रदेश के विकास यात्रा को रेखांकित करने वाली जानकारी, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाल सहभागिता ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सूचना विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्काउट-गाइड बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की उपस्थिति ने उत्सव को और अधिक जीवंत बना दिया। निदेशक ने बच्चों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस का उल्लास साझा किया। कार्यक्रम में अपर निदेशक सूचना अरविंद मिश्र सहित निदेशालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट-गाइड और आमंत्रित गणमान्यजन मौजूद रहे।






