उत्तर प्रदेशचित्रकूट

कांग्रेस संगठन को मिलेगा नया तेवर! चित्रकूट के पंकज मिश्र को जालौन का समन्वयक नियुक्त, पूरे बुंदेलखंड में खुशी की लहर

जन एक्सप्रेस / चित्रकूट : कांग्रेस पार्टी अब बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को धार देने की तैयारी में जुट गई है। अहमदाबाद में हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के विशेष अधिवेशन के बाद पार्टी फुल एक्शन मोड में है। पहले जिला और शहर अध्यक्ष बदले गए और अब संगठनात्मक मजबूती के लिए कांग्रेस ने हर जिले में विशेष समन्वयक (को-ऑर्डिनेटर) तैनात करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में चित्रकूट के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र को जालौन जिले का संगठन समन्वयक नियुक्त किया गया है।

पंकज मिश्र वर्तमान में पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) और एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के निर्वाचित सदस्य हैं। साथ ही वे प्रशिक्षण टीम के राज्य स्तरीय को-ऑर्डिनेटर भी हैं। श्री मिश्र ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत बुंदेलखंड के कोने-कोने में संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। यही नहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर, झारखंड, और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में कार्य किया है। साथ ही कांग्रेस संगठन चुनावों में वे डीआरओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

पार्टी के इस फैसले से चित्रकूट सहित पूरे बुंदेलखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभाल सिंह, वरिष्ठ नेता माताबदल भारतीय, पूर्व प्रत्याशी संपत पाल, निर्मला भारती, राजनारायण यादव, मेनका कोल, अरुण गुप्त, रावेंद्र सिंह पटेल, और शगुफ्ता खातून सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने पंकज मिश्र को बधाई दी है। श्री मिश्र ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, “कांग्रेस में हर जिम्मेदारी पवित्र कर्तव्य होती है। इसे पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाया जाएगा।”

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जालौन में संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती देने के लिए मिश्र जल्द ही जिले में बैठकों और बूथ स्तर के संपर्क अभियानों की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस के इस नए रणनीतिक कदम से आगामी चुनावों में संगठन को ज़मीन पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button