
जन एक्सप्रेस/शाहगंज : स्थानीय शाहगंज रेलवे स्टेशन पर चलतीं ट्रेन से गिरने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची आर.पी.एफ के जवानों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात आगरा जनपद के धनौली रावत चौक निवासी 16 वर्षीय मोहम्मद आदिल पुत्र उस्मान अपने दोस्तों के साथ गुवाहाटी जा रहा था। ट्रेन के गेट पर खड़े होने के दौरान धक्का लगने से नीचे गिर गया। जिसके चलते किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे आर पी एफ के जवानों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं आर पी एफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार दिवाकर ने घायल के परिजनों को घटना की सूचना दें दिया है।






