देश
गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होगी थारू छात्राएं
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत थारू बाहुल्य क्षेत्र में स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित इमिलिया कोडर विद्यालय की छात्राएं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में अपने जौहर दिखाएंगी। थारू जनजाति की छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए लगातार अभ्यास किया जा रहा है। सड़क, शिक्षा, पानी, बिजली व स्वास्थ्य के मामलों में अति पिछड़े क्षेत्र की यह छात्राएं तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद भी लगातार अपने जौहर के माध्यम से जिले तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। इस वर्ष भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर निश्चित रूप से अपने विद्यालय व क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन करेंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि छात्राओं को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने के लिए लगातार तैयार किया जा रहा है। विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न तरीकों से तैयारी कराई जा रही है ।