बहराइच

सवा दो माह बाद कब्र से निकाला गया बुजुर्ग का शव

मृतक के भाई की बहू पर भाई के साथ मिलकर ससुर की हत्या करने का आरोप, एक अन्य भाई की तहरीर पर हुई कार्रवाई 

बहराइच। एक 65 वर्षीय की 11 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। साधु होने के नाते उन्हें 12 अक्टूबर को मिट्टी में दफना दिया गया था। अब भाई के वाद पर कोर्ट ने शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाने और हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए। शनिवार को दो 19 दिन पर वृद्ध का शव कब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के तारानगर गांव निवासी भवनाथ (65) पुत्र विश्वनाथ की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी जमीन पर छोटा सा मंदिर बनवाकर रहते थे। मृतक ने अपने छोटे भाई विजयनाथ पुत्र विश्वनाथ व बहू सीताराम की पत्नी को अपनी जमीन की वसीयत कर दी थी। विपक्षी को पता चलते ही इन्हीं के छोटे भाई हंशनाथ के पुत्र सीताराम की पत्नी सावित्री देवी ने विगत दिनों बहला- फुसला कर पूर्व में वसीयत की गई जमीन को अपने नाम करवा लिया था। जमीन की वसीयत कराए जाने के दूसरे दिन ही साधु भावनाथ कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक वृद्ध के भाई विजयनाथ ने बताया कि थाने पर तहरीर दी गई, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूर होकर जिलाधिकारी को पत्र देकर सावित्री मौर्य पत्नी सीताराम मौर्य पर बहला फुसलाकर बड़े भाई भावनाथ की संपत्ति को अपने नाम वसीयत करवाने के बाद उन्हें मार डालने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया। शनिवार को नायब तहसीलदार सचिन कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना मय हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्र से निकलवाए जाने के बाद पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार हत्या सहित अन्य धाराओं में आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि महिला मृतक की बहू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button