पगड़ी से बिगड़ी बात! साले से मारपीट के बाद दुल्हन ने किया शादी से इनकार
बिजनौर में बारात के दौरान हुआ हंगामा, दोनों पक्ष भिड़े, थाने तक पहुंचा मामला, दुल्हन बोली- नहीं करनी शादी

जन एक्सप्रेस, बिजनौर। जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर में एक शादी समारोह उस वक्त विवाद में बदल गया जब चढ़त के दौरान दूल्हे और साले में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, और मामला थाने तक जा पहुंचा।
पगड़ी हिलने से बिगड़ी बात, बग्गी बना रणभूमि
घटना सोमवार रात की है। राजीपुर निवासी जयपाल सिंह की बेटी शीतल की शादी मुरादाबाद के गांव मधपुरी निवासी आलोक सिंह से तय थी। बारात धूमधाम से पहुंची, दूल्हा बग्गी पर सवार था। इस दौरान दुल्हन का भाई विशाल बग्गी पर चढ़कर दूल्हे के सिर पर नोट लगाने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर उसका हाथ दूल्हे की पगड़ी से लग गया।
पगड़ी हिलने को दूल्हे ने अपमान समझा और बात इतनी बढ़ी कि दूल्हा-साला भिड़ गए, मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में तनाव फैल गया और विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
रात में नहीं हुआ समझौता, सुबह दुल्हन ने ठुकराया रिश्ता
रातभर दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें होती रहीं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सुबह होते ही दुल्हन शीतल ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया।
थाने में जुटे ग्रामीण, कार्रवाई की मांग
मंगलवार शाम तक भी दोनों पक्ष थाने में डटे रहे। दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार पर कार्रवाई की मांग की है।






