कार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे सब्ज़ी की दुकान में जा घुसी बस…..
हरदोई: लखनऊ-पलिया हाई-वे पर रैंसो गांव के पास लखनऊ से आ रही बस सामने से आ रही कार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे सब्ज़ी की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बस पर बैठी 40 सवारी और सब्ज़ी दुकानदार के बच्चे व उसकी बुज़ुर्ग मां ज़ख्मी हो गई। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हुए कुछ लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि कछौना कोतवाली के रैंसो निवासी रामलखन की गांव के बाहर लखनऊ-पलिया हाई-वे पर सब्ज़ी की दुकान है। रविवार की सुबह उसकी 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी,7 वर्षीय पुत्र दुर्गेश,6 वर्षीय नीलेश और 60 वर्षीय बुज़ुर्ग मां चमेली दुकान पर बैठी हुईं थीं। उसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही बस ने सामने से आ रही कार को ज़ोरदार टक्कर मारी और रामलखन की दुकान में जा घुसी।
इस हादसे में बस पर सवार 40 सवारियों के अलावा रामलखन के बच्चे व उसकी मां ज़ख्मी हो गई। हादसा होते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहां लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी। उसी बीच ड्राइवर बस छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने बुरी तरह ज़ख्मी हुए कुछ लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।