देश

एडीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित  हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Listen to this article
स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय पर शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
बलरामपुर। सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति को कम करने व रोकथाम हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक  अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में समस्त दुर्घटना बहुल स्थलों एवं ब्लैक स्पॉट पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सुरक्षा बोर्ड लगाये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तार व क्षतिग्रस्त पोल वाले स्थलों को चिन्हित कर उन को हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने का निर्देश भी दिया है।
       अपर जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद समस्त विद्यालय खुल गए हैं इस दौरान विद्यालय के खुलने के समय व बंद होने के समय समस्त भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषिद्ध होगा। अपर जिलाधिकारी द्वारा गन्ना ढुलाई में लगे ट्रक,बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर को अनिवार्य रूप से पीछे लाल तथा आगे सफेद लगाए जाने की कार्रवाई किए जाने का निर्देश समस्त महाप्रबंधक चीनी मिल परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कराए जाने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया। रोडवेज बसों एवं प्राइवेट बसों में सुरक्षा मानक के अनुरूप अग्निशमन यंत्र,प्राथमिक उपचार बॉक्स एवं समस्त लाइट क्रियाशील अवस्था में रहने का निर्देश सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व एआरटीओ को दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर उनके रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया,अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दोपहिया चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। अपर जिलाधिकारी  ने कहा कि दुर्घटना होने पर पीड़ित को तुरंत सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन व पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने अपील किया की दुर्घटना होने पर तुरंत पीड़ित को अस्पताल पहुंचाये जिससे कि पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके। बैठक में उपजिलाअधिकारी अरुण कुमार गौड़, सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल, यातायात प्रभारी एसके वर्मा, सतीश वर्मा वेद प्रकाश श्रीवास्तव साहित अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button