देश
मऊ को बनाएंगे नम्बर वन नगर पंचायत – ईओ राम अशीष
दशकों बाद पूरी हुई ग्रामीणों की मांग,मऊ नगर पंचायत घोषित
मऊ के अधिशासी अधिकारी राम अशीष वर्मा से जनएक्सप्रेस की खास बातचीत
चित्रकूट। जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किमी दूर हाइवे में बसा मऊ एक ऐसा इलाका है जो जनपद की सियासत का रुख तय करता है।इस इलाके में आजादी के बाद से एक ही मांग थी कि मऊ नगर पंचायत घोषित हो । यह मांग वर्ष 2020 के आखिरी महीने में जारी हुई अधिसूचना के बाद अंततः पूरी हुई। नगर पंचायत बनने के बाद दूसरा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य है कैसा होगा नगर पंचायत ? क्या होंगी प्राथमिकताएं ? क्या होगा नगर पंचायत के विकास का नक्शा ? इन सब प्रश्नों के उत्तर ढूढते हम पहुंचे ईओ राम अशीष वर्मा के पास जिन्हें जिलाधिकारी ने मऊ नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी के रूप में अतिरिक्त चार्ज दिया है । मौजूदा समय मे आपके पास ईओ मानिकपुर का भी चार्ज है । राम अशीष वर्मा 2013 बैच के पीसीएस अफसर हैं और मानिकपुर में बतौर ईओ पहली पोस्टिंग है। कार्य मे ईमानदार स्वभाव और हर समस्या में संवाद को महत्ता प्रदान करने के लिए मशहूर ईओ राम आशीष वर्मा के कार्यों के कारण ही उन्हें मऊ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो जिले के तेजर्रार जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की सक्रिय और ईमानदार टीम में ईओ राम अशीष वर्मा एक मजबूत चेहरे हैं जिसके कारण उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। जन एक्सप्रेस ने अधिशासी अधिकारी राम अशीष वर्मा से की खास बातचीत । उन्होंने बातचीत में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में हमारी टीम प्रतिबद्ध हैं की हम मऊ को नम्बर वन नगर पंचायतो की सूची तक पहुंचा सके । उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में साफ-सफाई , शौचालय,तालाबों का सौंदर्यीकरण ,जल निकासी हेतु नाला-नालियों का निर्माण , पार्क का निर्माण, नगर पंचायत के बृहद कार्यालय का निर्माण, सब्जी मंडी ,बारातघर और रैनबसेरों का निर्माण, खेककूद मैदान का निर्माण ,जीआईसी सर्वे का माध्यम से वार्डो का विभाजन और टैक्सेशन का निर्धारण जैसे कार्य प्रमुख होंगे । उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों से बातचीत करके समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य संपादित करने का है।