देश
वक़्फ के सहायक सर्वे कमिश्नर ने मांगे वक्फ संपत्तियों को विकसित करने हेतु प्रस्ताव
बलरामपुर। जनपद में वक़्फ़ संपत्तियों को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा पहल की गई है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड ने जनपद में वक्फ संपत्तियों को विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं जिससे कि इन संपत्तियों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा सके।
सहायक सर्वे कमिश्नर वक़्फ पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 वक़्फ विकास निगम लि0, लखनऊ द्वारा प्रदेश में स्थित व्यावसायिक दृष्टिकोण से उपयुक्त वक़्फ सम्पत्तियों को विकसित करने हेतु प्रस्ताव निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा गया है। तत्क्रम में उन्होंने जनपद के वक़्फ सम्पत्तियों (अलल औलाद/अलल खैर) के वैध मुतवल्लियों को सूचित करते हुये कहा है कि वक़्फ सम्पत्तियों को विकसित करने हेतु प्रस्ताव/प्रार्थना पत्र वक़्फ नं0 सहित कक्ष संख्या-204 विकास भवन, बलरामपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।