देश
प्लेयर्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 मार्च से
तुलसीपुर बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों याद में आगामी 8 मार्च से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर क्षेत्र के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी नरेश विक्रम सिंह बाबा मास्टर, अब्दुल हई, मास्टर मुजीबउर्रहमान सिद्दीकी, मुस्ताक कैप्टन, घनश्याम कालिया, रमजान ऑपरेटर, केडी सिंह, अधिवक्ता मनसूर शाह, इंद्रजीत शुक्ला, सोनल वर्मा गामा, देव प्रताप सिंह, अब्दुल लतीफ इदरीसी, कृष्णा चौहान, व सुधीर आले के पावन स्मृति में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर के क्रीड़ा स्थल पर 1 मार्च से 6 मार्च तक प्लेयर्स मेमोरियल कप 2021 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट संयोजक मुजीब अल्वी ने बताया की ग्राउंड पर समस्तीपुर, सिवान बिहार, अंबिकापुर छत्तीसगढ़, खैराबाद मऊ बलिया, लखनऊ, गोरखपुर तथा प्रयागराज के फुटबॉल टीम की स्वीकृति मिल गई है। शेष तीन अन्य प्रांत के फुटबॉल खिलाड़ियों के टीम को आमंत्रित किया गया है जिनकी स्वीकृति मिलनी है। उन्होंने बताया कि कोबिड 19 के नियमों के तहत खेल का आयोजन दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों के स्मृति में खेला जाएगा। दर्शकों व आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को नियमों का पालन कराने के लिए वॉलिंटियर उपस्थित रहेंगे। फुटबॉल टूर्नामेंट नगर के अनेक संभ्रांत व गणमान्य लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया है।