देश
मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला के दूसरे दिन दी गई कलाकृतियों को बनाने की जानकारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में स्पिक मैके के तत्वावधान में चल रहे मधुबनी पेंटिंग के तीनदिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने स्केचिंग के साथ विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाना सीखा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कलागुरु सरोज झा व ममता झा, मुख्यअतिथि आनंद कुमार चौहान व विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र मिश्र ने दीप प्रज्वलित करके किया। संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला व सह संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट करके किया। इस दौरान कलागुरु ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों को बनाना सिखाया। संचालन सलोनी पाण्डेय ने किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में शिवम चौहान, सत्यवीर सिंह, योगेश तिवारी, महिमा सोनी, अविकल त्रिपाठी व अर्चित का विशेष योगदान रहा।