जन एक्सप्रेस/पीलीभीत।
जनपद की तहसील बीसलपुर क्षेत्र के करेली गांव में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव करेली निवासी कृष्णपाल (52) गुरुवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन उन्हें ढूंढते रहे, पर कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह करेली थाने से कुछ दूरी पर कल्याणपुर ईंट भट्टे के पास एक पेड़ पर शव लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में शव की पहचान कृष्णपाल के रूप में हो गई।मौके पर एसओ दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बाद में सीओ सिटी दीपक कुमार और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने गांव वालों के बयान भी दर्ज किए हैं।
करेली थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।