ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जन एक्सप्रेस संवाददाता
बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन घायल ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों का घटना को लेकर आरोप है कि यदि खेत मालिकों ने सड़क को काट कर छोटा न किया होता। तो शायद आज हमारा बच्चा जीवित होता। असल में थाना मोहम्मदपुर खाला के बड़ानापुर गांव निवासी राम शंकर पाल पुत्र राम प्रकाश पाल शनिवार की शाम ट्रैक्टर लेकर खेत से घर वापस आ रहे थे। जहां रास्ते में बरैया और सिकोहना के बीच ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। जिससे ट्रेक्टर चला रहा रामशंकर उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर सूरतगंज सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया यहां पहुंचने से पहले ही घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि रामशंकर का ट्रैक्टर जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उस आरसीसी सड़क को बगल के खेत मालिकों ने काट काट कर छोटा कर दिया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।