किसान ने शिकायती पत्र देकर वन विभाग पर भूमिधरी में कब्जा करने का लगाया आरोप
किसान ने कहा - अगर हमारी शिकायत में नहीं हुआ गंभीरता पूर्वक विचार तो लड़ेंगे लड़ाई
चित्रकूट।
रानीपुर टाइगर रिजर्व में किहुनिया स्थित जम्बवंत ईको पर्यटन केन्द्र पर वन विभाग ने जो विकास कार्य कराया है, वहां विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है कि हमारी भूमिधरी जमीन पर वन विभाग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। किसानों का आरोप है कि दर्जनों बीघे के बड़े एरिए में हमारी भूमिधरी पर वन विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। मारकुंडी निवासी राजाभईया द्विवेदी ने मुख्य वन संरक्षक केके सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर मुआवजे की माँग की है। उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि पूर्व में भी अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से बाकायदा पूरे सबूतों के साथ अवगत कराया गया है लेकिन किसी ने हमारी पीड़ा नहीं सुनी है। रानीपुर टाइगर रिजर्व के उद्घाटन के दौरान किहुनिया स्थित जम्बवंत ईको पर्यटन केन्द्र पहुंचे अधिकारियों से पीड़ा बताते हुए फ़रियाद लगाई है। , चेतावनी देते हुए कहा है की, अगर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक इस शिकायत को नहीं लिया गया तो आगे बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।