उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति

शहर में फुटपाथ और पार्किंग निर्माण सहित महादेवा को नगर पंचायत रामनगर में किया जाएगा सम्मलित 

मंत्री ने नगर अध्यक्ष रामनगर को नालियो की नियमित सफाई व उनको ढकने के दिए निर्देश

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। जिले में जल्द ही फुटपाथ व पार्किंग की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात मिल जाएगी। साथ ही लोधेश्वर महादेवा तीर्थ को रामनगर नगर पंचायत में सम्मिलित कर लिया जाएगा। जिसको लेकर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को किए गए अपने दौरे में संकेत दिए है।असल में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बुधवार को बाराबंकी जनपद का तूफानी दौरा कर संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम श्री शर्मा देवा नगर पंचायत का निरीक्षण कर मोहल्लों में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कौमी एकता द्वार के पास पौधरोपण भी किया और मजार पहुंचकर बाहर से अमन चैन की दुआ मांगी। यहां उन्होंने निरीक्षण में दुकानदारों से डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। श्री शर्मा को अपने बीच पाकर कस्बा वासियों ने मंत्री पर जमकर फूल बरसाए। यहां मौजूद सफाई कर्मचारियों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मोहल्ला हुज्जाजी के निरीक्षण के दौरान लोगों से साफ सफाई बनाए रखने की अपील की। यहां देवा चेयरमैन हारून वारसी ने बीते 10 वर्षों में विकास ना होने के बाद कहते हुए मंत्री को बताया कि कस्बे की ज्यादातर नालियां व इंटरलॉकिंग टूट गई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं जिस पर मंत्री ने कहा कि आप काम का डीपीआर बनवा कर भेजे पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने नगर पंचायत फतेहपुर का निरीक्षण कर संबंधित महतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगे तय कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा रामनगर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां चेयरमैन रामशरण पाठक ने बताया कि बीते कई महीनों से यहां अधिशासी अभियंता नहीं है जिसके चलते कार्य नहीं हो पा रहा है। साथ ही यदि महादेवा तीर्थ को नगर पंचायत रामनगर में मिला दिया जाए तो वहां से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती है। जिस पर मंत्री ने जल्द ही अधिशासी अभियंता की तैनाती और महादेवा को रामनगर नगर में मिलाने की बात पर बात कही है। मंत्री ने यहां कार्यालय परिसर में चेयरमैन रामचरण पाठक के साथ पौधरोपण भी किया। फिर नगर वार्ड की गलियों में पहुंचकर नालियों की नियमित सफाई व उनको ढकने के लिए निर्देशित किया।

मंत्री ने महादेवा पहुंचकर लोधेश्वर भगवान की विधिवत पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की। यहां क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने महादेवा आने वाले मुख्य रास्ते पर उचित प्रकाश व्यवस्था की मांग की है। जिस पर मंत्री ने उन्हें बिजली विभाग के माध्यम से उक्त काम को जल्द से जल्द कराने की बात कही है। मंदिर में पत्रकारों ने मंत्री से शहर के अंदर फुटपाथ व पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव जारी करने की बात रखी। जिसपर श्री शर्मा जिले के सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह को प्रस्ताव भेजकर उन्हें सूचित किए जाने के लिए निर्देशित किया।

अंत में लखनऊ वापसी के दौरान मंत्री ने तहसील सिरौलीगौसपुर स्थित प्रसिद्ध पारिजात वृक्ष के दर्शन-पूजन कर लाभ अर्जित किया।विकास एवं ऊर्जा मंत्री से बदोसरांय कस्बे के लोगों ने कस्बे की बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि कस्बे में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ा कर केविल बदलवा दिया जाए। इस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों से बात कर सुधार कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button