केडीसी में तीसरे दिन भी जारी रहा है डिग्री शिक्षकों का आंदोलन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। फेडरेशन ऑफ यूपी यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन फुपुक्टा के आह्वान पर किसान पीजी कॉलेज में डिग्री शिक्षकों की ओर से चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। दूसरी तरफ डिग्री शिक्षक 21 अगस्त को विश्वविद्यालय में होने वाले आंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं।
किसान पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री सीडी सिंह विसेन ने बताया कि डिग्री शिक्षकों की ओर से लगातार आंदोलन के माध्यम से सरकार की नई नीतियों का विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक का प्रयोग रोकने तथा काम की अवधि छह घंटे से हटाकर पांच घंटा करने की मांग को लेकर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई है। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को शिक्षक समूह ने स्वाधीनता सेनानी तथा यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर हुकुम सिंह विसेन की प्रतिमा के सामने नारेबाजी की गई तथा धरना दिया गया।
मालूम हो कि 16 अगस्त से डिग्री शिक्षक बाहों में काली पट्टी बांधकर सरकार की नई नीति का विरोध कर रहे हैं 21 तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा तथा वार्ता की जाएगी इस बीच भी यदि सरकार की ओर से मांग पूरी करने के संबंध में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा इस मौके पर डॉक्टर एस बी रावत, प्रमोद कुमार आशुतोष श्रेया कुमेल अब्बास धीरेंद्र प्रताप अनिल अवस्थी सुब्रत द्विवेदी विवेक जायसवाल मनोज यादव अजय अहिरवार समेत अनेक डिग्री शिक्षक मौजूद रहे।