राहगीरों की जान का दुश्मन बना काली घाटी का सकरा रास्ता, बेपरवाह जिम्मेदार देख रहे मौत का तमाशा
घाटी में हो रहे लगातार हादसों पर नहीं पड़ रही प्रशासन की नजर

जन एक्सप्रेस/हेमनरायण द्विवेदी
चित्रकूट। मानिकपुर थाना क्षेत्र में नगर के पहले पड़ने वाली कालीघाटी में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार की देर शाम मानिकपुर से कर्वी की ओर जा रहा ट्रक घाटी के आखरी मोड़ में पलट गया, जिसकी चपेट में कर्वी की ओर से बाइक से मानिकपुर आ रहे दो लोग नीचे दब गए।
मौके पर पहुंचकर मानिकपुर थाना प्रभारी रीता सिंह द्वारा घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मानिकपुर भेजा गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण तुरन्त प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्वी की ओर से बाइक सवार एक अध्यापक कृष्णकुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र बाबूसिंह निवासी गदाखान,चौकी सरैयां थाना मानिकपुर व चंद्रभान सिंह 55 वर्ष पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी इंद्रानगर मानिकपुर जनपद चित्रकूट मानिकपुर आ रहे थे, जैसे ही घाटी चढ़ना शुरू किया इसी दौरान मानिकपुर से कर्वी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों बाइक सवार दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया।
मानिकपुर कालीघाटी में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद घाटी में पड़ने वाले खतरनाक आखरी मोड़ को चौड़ा न करने से काली घाटी हादसों का हब बन चुका है,लगातार हादसे होने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।