डीएम को शिकायत सौप वृद्ध ने सरकारी पट्टे की जमीन से कब्जा हटवाने की लगाई गुहार

जन एक्सप्रेस महोबा l अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी निवासी 65 वर्षीय गोबिन्ददास पुत्र रामचरन ने सरकारी पट्टे की जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे के खिलाफ जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। गोबिन्ददास को 1999 में सरकार की ओर से खेती योग्य जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था लेकिन विवाद के कारण इस जमीन पर वह अब तक खेती करने में असमर्थ रहे हैं। हाल ही में गोबिन्ददास ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
इस मामले को लेकर उन्होंने पहले तहसील दिवस और समाधान दिवस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित गोबिन्ददास ने अब जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मांग की है कि दबंगों से उनकी जमीन का कब्जा हटवाया जाए और उन्हें पुनः जमीन का अधिकार दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से न्याय की उम्मीद जताई है और कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस जमीन पर उनका अधिकार होना चाहिए। स्थानीय निवासियों ने भी गोबिन्ददास के लिए समर्थन जताया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है। यह मामला न केवल स्थानीय चर्चाओं का विषय बना हुआ है बल्कि यह सरकारी जमीन पर काबिज दबंगों की बढ़ती ताकत को भी उजागर करता है। सरकारी अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे l






