ससुराल जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, सड़क पर मरी पड़ी भैंस बनी हादसे की वजह!

जन एक्सप्रेस चित्रकूट | जिले के गेंडवा पुल (थाना पहाड़ी क्षेत्र) में आज सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवदयाल पुत्र राजा, निवासी गांव देवल के रूप में की गई है।
हादसे की वजह बनी लापरवाही!
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी ससुराल जा रहा था, तभी रास्ते में गेंडवा पुल के पास सड़क पर मरी पड़ी एक भैंस पर उसकी बाइक चढ़ गई। संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई और युवक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि जब तक युवक को अस्पताल लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज पहाड़ी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस द्वारा हादसे की विधिवत जांच की जा रही है।
सवाल भी खड़े होते हैं:
आखिर सड़क पर मृत भैंस इतने समय तक क्यों पड़ी रही?
क्या प्रशासन को इस प्रकार की लापरवाही पर सख्ती नहीं बरतनी चाहिए?
यदि समय रहते उसे हटाया गया होता, तो शायद शिवदयाल आज ज़िंदा होता। मृतक की असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। शिवदयाल की शादी को कुछ ही साल हुए थे, और परिजन बताते हैं कि वह बेहद शांत व जिम्मेदार युवक था। यह हादसा एक बार फिर से ज़िम्मेदार संस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है — क्या हमारी सड़कों पर सुरक्षा सिर्फ किस्मत के भरोसे है?






