अन्य खबरेउत्तर प्रदेशचित्रकूटशिक्षा-रोज़गार

राजकीय डिग्री कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर छात्राओं ने मोहा मन

राजकीय डिग्री कॉलेज संस्कृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा फेसबुक से नहीं परिवार से जुड़िए 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मानिकपुर/चित्रकूट। राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘परिमल 2023 – 24’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा चित्रकूट जनपद के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दुर्गेश कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि महोदय का माल्यार्पण, बैच अलंकरण एवं अंग वस्त्रम भेंट करके स्वागत किया । इस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कीर्ति शुक्ला द्वारा किया गया । मंच का संचालन सुनील कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। ।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकूट जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शिरकत की । जिनका माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में इन कार्यक्रमों में शामिल होने पर अपने छात्र जीवन की याद ताजा हो जाती है एवं अपनी आयु 25 वर्ष घटती हुई प्रतीत होती है। साथ ही जीवन में अनुशासन एवं जागरूक नागरिक के कर्तव्यों एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं समाज में पुलिस की भूमिका को रक्षा एवं सुरक्षा से जोड़ते हुए समाज एवं देश के चौमुखी विकास में उसकी आवश्यकता को रेखांकित किया ।अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह सांस्कृतिक मंच छात्र-छात्राओं में अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है।

इस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना के द्वारा हुआ जिसे मालती यादव ने प्रस्तुत किया । इसी क्रम में अगली कड़ी के रूप में अतिथियों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति कल्पना द्वारा की गई। बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता राई नृत्य का प्रस्तुतीकरण प्रतिमा एवं रचना द्वारा किया गया। स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह की वीरता का मंचन प्रांजल एवं शिवांश द्वारा लघु नाटक के रूप में किया गया। राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य का सजीव प्रस्तुतीकरण प्रतिमा द्वारा किया गया जिसे देखकर समस्त दर्शक भाव विभोर हो गए । दर्शक दीर्घा में खुशनुमा एहसास का संचार करने के लिए एक कॉमेडी लघु नाटिका का मंचन मालती, मंजू, अनुभव, शिवांश एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत, नाटक एवं गायन में 32 कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मानिकपुर के पत्रकार बंधु, गणमान्य नागरिक एवं पूर्व छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button