उत्तर प्रदेशधर्मबाराबंकी

पहुंचा लाखों भक्तों का रेला, हर-हर बम-बम से गुंजायमान हुआ लोधेश्वर महादेवा, मेले में जिलाधिकारी व एसपी के निर्देशों का दिखा असर 

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

रामनगर-बाराबंकी। रविवार की देर रात लगभग 12 बजे के बाद अर्धरात्रि में लोधेश्वर मंदिर के कपाट खुलते ही बाबा के पूजन-अर्चन को लाखों भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। सावन के पहले दिन शिव आस्था का ऐसा ऐसा सैलाब की मंदिर परिसर हर-हर बम-बम के उद्घोषों से गुंजायमान हो उठा। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान लोधेश्वर महादेव की शिवलिंग का शिव भक्त जलाभिषेक कर रोली-चंदन अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, मिष्ठान, द्रव्य से पूजन अर्चन कर अपने मनवांछित फल की कामना किया। स्थानीय व दूरदराज के श्रद्धालु लाखों की संख्या में लोधेश्वर महादेव की गर्भ ग्रह में पहुंचकर दर्शन के लिए आतुर रहे।

 पूरी होती है मान्यताएं

मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार में लगे कानपुर से आए श्यामू, मोहनदास, संजय, सुशील, मीनू, रागिनी सहित अन्य भक्तों ने बताया कि वह लोधेश्वर महादेवा को जल चढ़ाने पिछले कई वर्षों लगातार आ रहे है। सर्वप्रथम वह 10 वर्ष पहले आए थे। इनकी मांगी हुई मुराद पूरी हुई है। जिसके बाद से वह परिवार समेत बाबा को जल चढ़ाने आते है।

पुलिस व प्रशासन रहा मुस्तैद

श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न हो जिसके लिए जिला अधिकारी अविनाश कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने संपूर्ण मेला परिसर में भारी पुलिस बल सहित प्रशासनिक अमला तैनात किया है। यहां एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा व नवागत एडीएम अरुण सिंह व नवागत उपजिलाधिकारी रामनगर देर रात से सुबह तक मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। जिला अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशों का भी असर मेले में देखा गया और बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते देखे गए। शनिवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश का असर भी दिखा जिससे मेला परिसर में बैरिकेडिंग, प्रकाश, सीसीटीवी निगरानी,अभरण क्षेत्र में जाल, चेक पोस्टों पर पुलिस की तैनाती सहित अन्य व्यवस्थाओं में सोमवार को असर देखा गया।

 साफ-सफाई का दिखा आभाव

लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर में जहां तहां गंदगी दिख रही थी। सबसे ज्यादा गंदगी मेला परिसर में लगी दुकानों के पास देखी गई। मंदिर परिसर में भी गंदगी मौजूद रही। हालांकि मंदिर सहित संपूर्ण मेला परिसर में लगे विकासखंड रामनगर व सूरतगंज के 120 सफाईकर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर सफाई का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button